Tuesday 8 May 2018

Life Story

  

रवि पटेल अभियन्ता पुत्र श्री सतीश पटेल का जन्म 4 जनवरी सन् 1997 को उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिले रामपुर गाँव में हुआ है । उसका 5वीं तक की पढ़ाई चन्दौली में हुआ तथा इण्टरमीडिएट तक उन्होंने सी.एम.एंग्लो बंगाली इन्टर कालेज वाराणसी में शिक्षा प्राप्त की फिर 2013 से उन्होंने यान्त्रिकी विभाग की शिक्षा ग्रहण करना शुरू कर दिया पर उनका मन शुरु से ही IT लाइन में रही और ज्यादा समय मोबाइल व लैपटॉप मे ही लगे रहते थे। उनको धुमने का बहुत सौख है वह 20वर्ष के उम्र में ही लगभग आधा भारत घुम चुके हैं 
फिर उनके मन में हुआ कि वो पुरे विश्व में वो अपनी एक अलग पहचान बनायी जाय । तब जाकर 2014 मे The War Of antigraft के नाम से YouTube Account बनाया और अभी  तक अपना सपना पूरा करने के लिए उसी पर कार्यरत है 
उसी समय उन्होंने http://ravipatelvaranasi.blogspot.com
नाम से वेबसाइट बनाई
उनका यूट्यूब http://www.youtube.com/c/ThewarofAntigrafti igraft
वह ज्यादा समय बनारस हिंदु विश्व विद्यालय में ही रहते हैं क्यों कि उनके पिता जी वहीं के कर्मचारी है।
वो माता पिता व छोटी बहन के साथ ज्यादा तर वाराणसी में ही रहते हैं तथा उनका बाकी का परिवार गांव रहता हैं ।









Monday 11 December 2017

इश्क़ प्यार मोहब्बत दोस्तों के साथ || Ritesh Singh, Vishal Patel, Rohit Singh Patel, Shivendra Singh, Vikas, Akhilesh, Piyush , Deepak,

*रिश्ते, प्यार और मित्रता हर जगह पाये जाते हैं, परन्तु ये ठहरते वहीं हैं - जहां पर इन्हें आदर मिलता है ।।*

        💖☝🏻🍁✍🏻
*रिश्ता कभी खत्म नहीं होता ,बातों से छूटा तो आँखों में रह जाता है ,आँखो से छूटा तो यादों में रह जाता है...*
   


ईश्वर है तभी तो हम हैं।

*अब करो तर्क जिसे करना है:*🤔


इन्सान ने ही *भगवान का निर्माण किया है* इसके *तार्किक सबूत* निम्नलिखित है:👇

*1.* मनुष्य के अलावा दुनिया का एक भी प्राणी *भगवान को नहीं मानता* ।

*2.* *जहाँ इन्सान नहीं पहुँचा* वहाँ एक भी मंदिर मस्जिद या चर्च *नहीं* *मिला* ।

*3.* अलग-अलग जगहों पर *अलग-अलग देवता* है। इसका मतलब *इन्सान को जैसी कल्पना सूझी वैसा भगवान बनाया* ।

*4.* दुनिया में अनेक धर्म पंथ और उनके *अपने-अपने देवता* हैं। इसका अर्थ *भगवान भी एक नहीं*।

*5.* दिन प्रतिदिन *नये नये भगवान* तैयार हो रहे हैं।
*6.* अलग-अलग *प्रार्थनाएं* हैं।

*7.* " *माना तो भगवान, नहीं तो पत्थर* "...यह कहावत ऐसे ही नहीं बनी।

*8.* दुनिया में *देवताओं के अलग-अलग आकार* और उनको *प्रसन्न करने की लिए अलग-अलग पूजा* ।

*9.* अभी तक *किसी इन्सान को भगवान मिलने के कोई प्रमाण नहीं* हैं।

*10.* भगवान को *मानने वाला और न मानने वाला* भी *समान जिंदगी जीता है*।

*11.* भगवान किसी का भी *भला* या *बुरा नहीं कर सकता* ।

*12.* भगवान *भ्रष्टाचार अन्याय, चोरी, बलात्कार आतंकवाद, अराजकता रोक नहीं सकता* ।

*13.* *छोटे मासूम बच्चों* पर बंदुक से *गोलियाॅ दागने* वालों के *हाथ भगवान नहीं पकड़ सकता* ।

*14.* *मंदिर मठ आश्रम* *प्रार्थना* *स्थल* जहाँ माना जाता है कि *भगवान का वास* होता है वहाँ भी *बच्चे महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं*।

*15.* *मंदिर मस्जिद चर्च को गिराते समय* एक भी *भगवान ने सामने आकर विरोध नहीं किया* ।

*16.* *बिना अभ्यास किये* एक भी छात्र को *भगवान ने पास किया हो* ऐसा एक भी उदाहरण *आज तक सुनने को नहीं मिला* ।

*17.* बहुत सारे भगवान ऐसे हैं जिनको *25 साल पहले कोई नही जानता था* । वह अब प्रख्यात भगवान हो गये। जैसे- *सांई बाबा* *, सत्य सांई* आदि।

*18.* खुद को *भगवान* समझने वाले *अब जेल की हवा खा रहे हैं* ।

*19.* दुनिया में करोडों लोग हैं *जो भगवान को नहीं मानते* फिर भी वह *सुख चैन से रह रहे हैं* ।

*20.* ●हिन्दू *अल्लाह* को नहीं मानते।

●मुस्लिम *भगवान* को नहीं मानते।

●इसाई *भगवान और अल्लाह* को नहीं मानते।

●हिन्दू मुस्लिम *गाॅड(christ)* को नहीं मानते। फिर भी भगवानों ने *एक दुसरे को नहीं पूछा कि ऐसा क्यों* ?

*21.* ●एक धर्म कहता है कि *भगवान का आकार नहीं* ।

● दूसरा धर्म भगवान को *आकार देकर फैन्सी कपड़े पहनाता* है।

●तीसरा धर्म *अलग ही बताता है* । मतलब *सच क्या है* ?

*22.* भगवान है तो *लोगों में उसका डर क्यों नहीं* ?

*23.* *मांस भक्षण* करने वाला भी *जी* रहा है और *नहीं करने वाला* भी *जी* रहा है । और जो *दोनों खाता है* वह भी *जी* रहा है।

*23.* रूस, अमेरिका *भगवान को नहीं मानते* फिर भी वे *महासत्ता* हैं।

*24.* ●जब *ब्रह्मा* ने सृष्टि की रचना की तो फिर *चार वर्ण की व्यवस्था* सिर्फ *भारत में क्यों पाई जाती है* ? अन्य देशों में *क्यों नही पाई जाती है* ?

●जब *पिछले जन्म के कर्म* के आधार पर *जातियों का निर्माण* किया गया है तो *भारतीय जातियां* अन्य देशों में *क्यों नहीं पायी जाती है* ?

*25.* जब *वेद ईश्वर की वाणी है* तो भारत के अलावा *अन्य देशों में वेद क्यों नहीं हैं* ? तथा वेद सिर्फ *ब्राह्मणों की भाषा संस्कृत* में क्यों है अन्य भाषाओं जैसे *बंगाली, उड़िया, उर्दू, अंग्रेजी, मलयालम, तेलगू, फारसी,* आदि में *क्यों नहीं है* ?

*क्या आप सच्चाई के साथ हैं?* 💁🏻‍♂
The War Of Antigraft, Ravi Patel Varanasi, india, CHANDAULI, creation ladies beauty parlour

The War Of Antigraft, Ravi Patel Varanasi, india, CHANDAULI, creation ladies beauty parlour

The War Of Antigraft, Ravi Patel Varanasi, india, CHANDAULI, creation ladies beauty parlour









http://www.youtube.com/c/ThewarofAntigraft

Friday 21 July 2017

काशी ( भोले की नगरी वाराणसी)

पीड़ित जन हम युगों-युगों से, आकर तेरे द्वार खड़े,

जितना भोला मुख मंडल है, उतना तीखा भाला है।

असुरों को बींधा हर युग में, मुख पर विष का प्याला है॥
Mahadev, Kashi, Bhagawan, Shankar, Bhole, Ravi Patel, Varanasi, Har Har, Lanka, BHU, chandaul

Mahadev, Kashi, Bhagawan, Shankar, Bhole, Ravi Patel, Varanasi, Har Har, Lanka, BHU, chandaul, India

Mahadev, Kashi, Bhagawan, Shankar, Bhole, Ravi Patel, Varanasi, Har Har, Lanka, BHU, chandaul, creation ladies beauty parlour, The War Of antifraft

Mahadev, Kashi, Bhagawan, Shankar, Bhole, Ravi Patel, Varanasi, Har Har, Lanka, BHU, chandaul, love

Mahadev, Kashi, Bhagawan, Shankar, Bhole, Ravi Patel, Varanasi, Har Har, Lanka, BHU, chandaul,creation ladies beauty parlour,  station

Mahadev, Kashi, Bhagawan, Shankar, Bhole, Ravi Patel, Varanasi, Har Har, Lanka, BHU, chandaul, taj Mahal, Agar, creation ladies beauty parlour

Mahadev, Kashi, Bhagawan, Shankar, Bhole, Ravi Patel, Varanasi, Har Har, Lanka, BHU, chandaul,creation ladies beauty parlour,  airport,  Airplane,  the war of antigraft

Thursday 29 June 2017

AK-47 के बारे में कुछ रोचक तथ्य ।


Amazing facts information about AK 47 in Hindi, एके-47 के बारे में रोचक तथ्य

आज हम बात करेंगे दुनिया के एक खतरनाक हथियार AK 47 की. जिस तरह से इसने तरक्की की है ना शायद ही कोई दूसरी राइफल ऐसा कर पाए. आज मैं इसकी लगभग सब बातें बताऊँगा. So Let’s begin…
1. AK-47 का पूरा नाम है Automatic Kalashnikov – 47 (47 मतलब, 1947 में बनी थी). ये नाम इसके फाउंडर Mikhail Kalashnikov के नाम पर रखा गया.
2. द्वितिय विश्व युद्ध के दौरान, एक टैंक कमांडर Mikhail Kalashnikov कंधे में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गया, वहाँ उसने सेवियत राइफल्स की शिकायत करने वाले घायल सैनिकों की सुनी और इसे बदलने का फैसला किया. और हथियार डिजाइनर के रूप में अपना कैरियर शुरू किया. फिर 1942 से 1947 तक 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद एक चीज़ बनाई जिसे आज हम AK 47 कहते है.
3. 1947 में पहली एके-47 बनी. और 1949 के बाद से अब तक यह सेवियत और रूसी सेना की स्टैंडर्ड राइफल बनी हुई है. तब इसके निर्माता के पास stalin prize और red star के ऑर्डर आए थे.
4. अफगानिस्तान से लेकर जिम्बांबे तक और दुनिया के 106 देशों की मिलिट्री और कुछ स्पेशल फोर्सेज़ आज ak-47 का प्रयोग करती है.
5. AK-47 दुनिया की अकेली ऐसी राइफल है, जो किसी भी वातावरण में काम कर सकती है. मतलब पानी, रेत या मिट्टी etc. कही भी.
6. एके-47 दुनिया की इकलौती ऐसी राइफल है जिसे बच्चे भी आसानी से चला सकते है. यही कारण है कि आप एके-47 चलाते हुए कई बच्चों की तस्वीर देख सकते है.
7. किसी अन्य बंदूक की बज़ाय दुनिया में सबसे ज्यादा एके-47 को काॅपी किया जाता है. यह केवल 8 पुर्जों से मिलकर बनी होती है और इन्हें एक मिनट से भी कम समय में जोड़ा जा सकता है.
8. AK 47 दुनिया की सबसे ज्यादा ब्लैक (अवैध) रूप से बेची जाने वाली राइफल है.
    9. एक ak-47 की लाईफ 6000 से 15000 राउंड तक होती है. ak-47 की एक मैगज़ीन में 30 राउंड होते है.
 10. एके-47 का AKM वर्जन, इस समय दुनिया का सबसे हल्का राइफल है. फुल लोड होने के बाद भी इस राइफल का वज़न केवल 3.1 किलो है. इससे एक मिनट में 640 राउंड किए जा सकते है.
11. एके-47 एक गैस संचालित, सिलेक्टिव फायर राइफल है. सिलेक्टिव फायर मतलब, शूटर चाहे तो एक-एक करके फायरिंग कर सकता है या फिर एक ही बार में पूरी मैगज़ीन खाली कर सकता है.
12. आधुनिक एके-47 पर एक ग्रेनेड लांचर भी जोड़ा जा सकता है.
13. एके-47 की भेदन शक्ति इतनी पावरफुल है कि यह कुछ दीवारो, यहाँ तक की कार के धातु के दरवाजें को भेद कर उसके पीछे बैठे इंसान को मार सकती है.
14. AK-47, 300 मीटर की दूरी तक सटीक निशाना लगाती है. यदि शूटर जबरदस्त हुआ तो 800 मीटर पर भी लक्ष्य को मार सकता है.
15. केवल रूस ही दुनिया को एके-47 सप्लाई नही करता, बल्कि 30 अन्य देशों को भी इसे बनाने का लाइसेंस प्राप्त है. जैसे:- भारत, चीन, इज़रायल, मिस्त्र, नाइजीरिया etc. इनमें चाइना, सबसे ज्यादा एके-47 बनाता है.
16. सद्दाम हुसैन को एक सोने की एके-47 गिफ्ट में मिली थी. जो 2003 में इराक पर हुए आक्रमण के बाद अमेरिकी सैनिको द्वारा ज़ब्त कर ली गई.
17. ओसामा बिन लादेन अपने विडियो में एक AK-47 पकड़े हुए दिखाई देता था. ऐसा माना जाता है, कि शायद अमेरिका ने ही लादेन की पहली एके-47 दी हो. अफगानिस्तान में सेवियत संघ से लड़ने के लिए.
18. किसी भी देश का आम नागरिक अपने पास एके-47 नही रख सकता. भारत में यह कानून और भी सख़्त है. एके-47 रखने के जुर्म में संजय दत्त को भी जेल हो गयी थी.
19. जितनी मौतें आज तक हवाई हमलों और राॅकेट हमलों से भी नही हुई, उससे ज्यादा तो ak-47 हो चुकी है. ak-47 से हर साल 2.5 लाख लोगों को गोली मारी जाती है.
20. एके-47 का नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में शामिल है क्योंकि ये दुनिया की सबसे ज्यादा उ
Ravi Patel Varanasi The War Of Antigraft Creation Ladies Beauty Parlour Varanasi Chandauli BHU Gate Lanka varanasi Ak-47

Ravi Patel Varanasi The War Of Antigraft Creation Ladies Beauty Parlour Varanasi Chandauli BHU Gate Lanka varanasi Ak-47 Chandauli
पयोग होने वाला हथियार है. आज की तारीख में दुनिया में करीब 10 करोड़ ak-47 है, मतलब हर 70 लोगों पर एक.
21. Mikhail Kalashnikov ने अपने सबसे बड़े अविष्कार ak-47 की बिक्री से कभी पैसा नही कमाया. 2013 में 94 साल की उम्र में इनकी मौत हो गई.
22. आतंकवादी ak-47 बंदूक का ही इस्तेमाल क्यों करते है ?
Ans. एके-47 को रिलोड होने में मात्र 2.5 सेकंड का समय लगता है. और बंदूक की नली से गोली छूटने की रफ्तार 710 मीटर प्रति सेकंड है. इसे चलाने के लिए किसी खास ट्रेनिंग की भी ज़रूरत नही है. इस पर मौसम का भी कोई असर नही पड़ता, पानी के अंदर भी गोली चलाई जा सकती है. इसकी साफ-सफाई और मेंटेनेंस करना भी बहुत आसान है. यही कुछ कारण है, जिनकी वजह से यह आतंकवादियों की पहली पसंद बनी हुई है.

Sunday 18 June 2017

Sunday 4 June 2017

India V/S Pakistan

पाकिस्तानीयो के लिए दो लाइन अर्ज किया है...
.
गीले चावल मे शक्कर क्या गिरी,, तुम भीखारी खीर समझ बैठे...
.
चंद कुत्तो ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला,, तुम कश्मीर को अपने बाप की जागीर समझ बैठे....!!!!

Thursday 18 May 2017

काशी विश्वनाथ

बड़े से बड़ा खतरा टल जाता है
गमो का शोला जल जाता है
महाकाल का आशीर्वाद साथ
हो तो मौत का भी रास्ता बदल
जाता है
Ravi Patel,  the war of Antigraft, Varanasi, Lanka, BHU,  Style, Styles look

Ravi Patel,  the war of Antigraft, Varanasi, Lanka, BHU,  Style