Tuesday 8 May 2018

Life Story

  

रवि पटेल अभियन्ता पुत्र श्री सतीश पटेल का जन्म 4 जनवरी सन् 1997 को उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिले रामपुर गाँव में हुआ है । उसका 5वीं तक की पढ़ाई चन्दौली में हुआ तथा इण्टरमीडिएट तक उन्होंने सी.एम.एंग्लो बंगाली इन्टर कालेज वाराणसी में शिक्षा प्राप्त की फिर 2013 से उन्होंने यान्त्रिकी विभाग की शिक्षा ग्रहण करना शुरू कर दिया पर उनका मन शुरु से ही IT लाइन में रही और ज्यादा समय मोबाइल व लैपटॉप मे ही लगे रहते थे। उनको धुमने का बहुत सौख है वह 20वर्ष के उम्र में ही लगभग आधा भारत घुम चुके हैं 
फिर उनके मन में हुआ कि वो पुरे विश्व में वो अपनी एक अलग पहचान बनायी जाय । तब जाकर 2014 मे The War Of antigraft के नाम से YouTube Account बनाया और अभी  तक अपना सपना पूरा करने के लिए उसी पर कार्यरत है 
उसी समय उन्होंने http://ravipatelvaranasi.blogspot.com
नाम से वेबसाइट बनाई
उनका यूट्यूब http://www.youtube.com/c/ThewarofAntigrafti igraft
वह ज्यादा समय बनारस हिंदु विश्व विद्यालय में ही रहते हैं क्यों कि उनके पिता जी वहीं के कर्मचारी है।
वो माता पिता व छोटी बहन के साथ ज्यादा तर वाराणसी में ही रहते हैं तथा उनका बाकी का परिवार गांव रहता हैं ।